Hanuman ji ke 12 naam

हनुमान जी के 12 नाम जिनका गुणगान यदि आप करते हो तो उम्र में वृद्धि होगी और आप सांसारिक सुखो की प्राप्ति होगी

12 नामो का जाप करने से हनुमान जी आपकी रक्षा करते है और आपको धन धान्य देते है|

पवनपुत्र हनुमान के १२ नाम

1 ॐ हनुमान

2 ॐ अंजनी सुत

3 ॐ महाबल

4 ॐ वायु पुत्र

5 ॐ रामेष्ठ

6 ॐ फाल्गुण सखा

7 ॐ पिंगाक्ष

8 ॐ अमित विक्रम

9 ॐ उदधिक्रमण

10 ॐ सीता शोक विनाशन

11 ॐ लक्ष्मण प्राण दाता

12 ॐ दशग्रीव दर्पहा

हनुमान जी के १२ नामो की महिमा

प्रातः काल उठते ही हनुमान जी के 12 नामो का गुणगान करने वाला व्यक्ति दीर्घायु होता है|

नित्य नियम से हनुमान का जाप करने से कष्ट दूर होते है

दोपहर में नाम लेने से धन की प्राप्ति होती है और व्यक्ति धनवान होता है

दोपहर और शाम के समय नाम लेने से व्यक्ति पारिवारिक सुखो को भोगता है

रात्रि को सोते समय नाम लेने से व्यक्ति की शत्रु से जीत होती है
हनुमान जी के इन 12 नामो का जाप करने से हनुमान जी कृपा होती है और हनुमान जी समस्त परशानियों से हमें बचाते है

लाल स्याही से मंगलवार को भोजपत्र पर हनुमान जी के ये 12 नाम लिख कर जन्तर बना कर गले में या बाजू में डालने से कभी सिरदर्द नहीं होता है|

हनुमान जी का विशेष मंत्र

अतुलित बलधामं, हेमशैलाभदेहं।

दनुजवनकृशानुं, ज्ञानिनामग्रगण्यम्।

सकलगुण निधानं, वानराणामधीशं।

रघुपतिप्रिय भक्तं, वातजातं नमामि।

ऊँ श्री हनुमंते नम:

अगर आप अपनी परेशानियों से निजात पाना कहते है तो हनुमान जी को प्रसन्न कर दो जैस की रामचरित मानस में लिखा हुआ है कि कलयुग केवल नाम अधरा सुमरि-सुमरि नर उतरंही पारा और ये भी माना जाता है की कलयुग में हनुमान सबसे शक्तिशाली और प्रभाशाली देवता है|
हनुमान जी का नाम लेने से ही आपके सारे कष्ट दूर होने और सारे काम बन जाएंगे|

प्रभु श्री राम के प्रति अपनी अगाध श्रद्धा से ही हनुमान जी को अष्टसिद्धियों और नवनिधियों का वरदान मिला है. ये वही अष्टसिद्धियां और नव निधियां हैं जो कलयुग में हनुमान उपासकों के कल्याण का काम करती हैं. कलयुग में राम भक्त हनुमान के द्वादश यानि बारह नामों का स्मरण किया जाये तो सारी तकलीफें, समस्याएं, व्याधियों को हर लेते हैं हनुमान|

दीर्घायु पाने के लिए

रोजाना सुबह सोकर उठने के साथ ही बिस्तर पर बैठे-बैठे इन बारह नामों को ग्यारह बार बिना रूके उच्‍चारण करने से आप दीर्घायु होंगे. इसके अलावा आपके ऊपर आने वाली शारीरिक समस्याओं का भी निदान होगा धनवान बने रहने के लिए हनुमान के इन नामों की महिमा वैसे तो अनंत है, लेकिन दोपहर के समय अपने ऑफिस, घर या दुकान में बैठकर भी इन बारह नामों का स्मरण करने वाले भक्त के जीवन में पैसे की कोई कमी नहीं रहती. इसके अलावा रूका हुआ धन वापस मिलता है और हनुमान के ये बारह नाम कर्ज से भी मुक्ति दिलाते हैं|

bajrang baan
bajrang baan lyrics in hindi

हनुमान जी की उपासना अत्यंत प्रभावशाली क्यों मानी जाती है

– हनुमान जी कलयुग के सबसे प्रभावशाली देव माने जाते हैं|

– माना जाता है कि हनुमान जी चिरंजीवी हैं और आज भी जीवित हैं|

– अपनी अद्भुत और कठोर भक्ति के कारण इनको अष्टसिद्धि और नवनिधि का वरदान मिला है|

– इसी वरदान और अपने ईष्ट श्रीराम की कृपा के कारण हनुमान जी अपने भक्तों के कष्ट हरने में सक्षम हैं|

– इनकी उपासना तुरंत फलदायी होती है और हर तरह के संकट का नाश करती है|

– हनुमान जी की उपासना में एक तरीका इनके द्वादश (बारह) नाम के पाठ का भी है|

श्री राम भक्त हनुमान जी के अलग-अलग नाम हमेशा उनके भक्तों पर ध्यान देते हैं।

हनुमान जी का स्मरण करने से ही भक्तों के जीवन से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं।

अजर-अमर हनुमान जी एकमात्र भगवान हैं जो इस कलयुग में थोड़ी सी प्रार्थना और पूजा से प्रसन्न हो जाते हैं और अपने भक्तों की प्रार्थना करते हैं।

Hanuman chalisa in hindi
Shiv chalisaShiv Chalisa in hindi || शिव चालीसा

error: Content is protected !!